Ahmedabad Plane Crash Video: डॉक्टर्स हॉस्टल में गिरा एयर इंडिया का विमान, दूसरी मंजिल से कूदकर शख्स ने बचाई जान

Ahmedabad Plane Crash: लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 5 मिनट के बाद ही एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

By ArbindKumar Mishra | June 12, 2025 5:18 PM

Plane Crash Ahmedabad watch video: एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (एआई171) को उड़ान भरने के तुरंत बाद तेजी से नीचे आते देखा गया. करीब दो बजे बल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक मेघाणी नगर इलाके में बीजे मेडिकल कॉलेज के यूजी हॉस्टल के मेस में जा गिरा. दुर्घटना के तुरंत बाद, इलाके में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया.

विमान क्रैश होता देख दूसरे मंजिल से कूद गया शख्स

एयर इंडिया विमान दुर्घटना की खबर के बाद गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची रमीला ने बताया, “मेरा बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मेरा बेटा सुरक्षित है और मैंने उससे बात की है. वह दूसरी मंजिल से कूद गया था, इसलिए उसे कुछ चोटें आईं.”

विमान क्रैश होने से हॉस्टल के 15 से अधिक डॉक्टर घायल

विमान हादसे में हताहतों को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन खबर है कि जिस डॉ़क्टर हॉस्टल में विमान गिरा है, वहां 15 से अधिक डॉक्टर घायल हुए हैं.

यात्रियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

एयर इंडिया विमान दुर्घटना की खबर पर यात्रियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची पूनम पटेल ने बताया, “मेरी भाभी लंदन जा रही थीं. एक घंटे के भीतर मुझे खबर मिली कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसलिए मैं यहां आई हूं.” सिविल अस्पताल पहुंची भावना पटेल ने बताया, “मेरी बहन लंदन जा रही थी. दोपहर 1.10 बजे उसकी फ्लाइट थी, लेकिन फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई.”

विमान में सवार थे 242 लोग, जिसमें 53 ब्रिटिश नागरिक

एयर इंडिया के अनुसार, अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही उड़ान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे.