Odisha Train Accident: हादसे में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगा अदाणी समूह

Odisha Train Accident: अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने घोषणा की है कि ओडिशा ट्रेन हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अदानी समूह लेगा.

By Pritish Sahay | June 4, 2023 7:32 PM

Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे ने कई लोगों को अपने परिवार से छीन लिया है, हादसे में कई बच्चे अनाथ भी हो गये है. ऐसे में अदाणी समूह ने बड़ा ऐलान किया है. अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने घोषणा की है कि हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अदानी समूह लेगा. गौरतलब है कि इस रेल हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, सैकड़ों लोग घायल होकर अस्पताल में पड़े हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है.  

गौतम अदाणी ने बताया विचलित करने वाला हादास

अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी ने आज यानी रविवार को ओडिशा में हुए रेल हादसे को बेहद विचलित करने वाला बताया. उन्होंने इस घातक दुर्घटना में अपने माता-पिता या अभिभावक को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश की. अडाणी ने एक ट्वीट मे कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद करना तथा बच्चों को बेहतर कल देना सभी की जिम्मेदारी है.

अदाणी के किया ट्वीट

हादसे को लेकर अदाणी ने ट्वीट कर कहा कि उड़ीसा का ट्रेन हादसा से पूरा देश दुखी है. ऐसे में अदाणी समूह ने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने परिवार और अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा. उन्होंने कहा कि पीड़ितों और उनके परिजनों को हिम्मत और बच्चों को बेहतर भविष्य मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है.


Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसे को धार्मिक रंग देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी पुलिस, कहा- जीआरपी कर रही है घटना की जांच

रेलवे का बड़ा हादसा

गौरतलब है कि ओडिशा में बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गये थे जिससे कई लोगों की मौत हो गई. कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों पर पलट गए.देखते ही देखते यह बड़ी ट्रेन हादसे में तब्दील हो गया. इस हादसे में करीब 275 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, 1100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों में कईयों की हालत नाजुक है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version