माझा में आप का बढ़ा कुनबा, अवन और सारंगदेव गांव के 250 परिवार हुए पार्टी में शामिल

आम आदमी पार्टी को माझा में शुक्रवार को बड़ी बढ़त मिली जब अवन गांव के 150 और अजनाला के सारंगदेव गांव के 100 परिवार पार्टी पार्टी में शामिल हो गए. इन परिवारों को आप नेता सोनू जाफर और कुलदीप सिंह धालीवाल ने पार्टी में शामिल कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2021 1:11 PM
  • माझा में आप को मिली मजबूती

  • माझा में आप के पक्ष में लोग, बदलाव के लिए परिवारों ने आप के समर्थन करने का लिया संकल्प : सोनू जाफर

  • पंजाब में 2022 में परिवर्तन की लहर दिखाई देगी: कुलदीप सिंह धालीवाल

अमृतसर : आम आदमी पार्टी को माझा में शुक्रवार को बड़ी बढ़त मिली जब अवन गांव के 150 और अजनाला के सारंगदेव गांव के 100 परिवार पार्टी पार्टी में शामिल हो गए. इन परिवारों को आप नेता सोनू जाफर और कुलदीप सिंह धालीवाल ने पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर आप नेताओं ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि माझा के लोग बदलाव के लिए पार्टी के पक्ष में है. लोग राज्य में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

आप नेताओं ने कहा कि आगामी 2022 के चुनावों में लोगों के समर्थन का लहर आप के पक्ष में होगा क्योंकि भारी संख्या में लोग पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. लोग कांग्रेस और अकालियों के लोकविरोधी शासन से पीडि़त हैं. लोग अब खुद बदलाव का हिस्सा बनना चाहते हैं. इसीलिए 250 परिवारों ने अपने अधिकारों के लिए लडऩे और आगामी 2022 में आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने की शपथ ली.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version