मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली समेत देशभर में बवाल, सड़कों पर AAP का जोरदार प्रदर्शन, दिल्ली में अलर्ट

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी सरकार का कायरतापूर्ण परिचय है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि ये मोदी सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाई है.

By Pritish Sahay | February 27, 2023 5:03 PM

सीबीआई ने कथित शराब घोटाला मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को आज यानी सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में सिसोदिया और सीबीआई के वकीलों में जिरह हुआ. दोनों ओर की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इससे पहले रविवार को सीबीआई ने पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. इधर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सीबीआई कार्रवाई का विरोध करते हुए सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

बीजेपी-AAP की खाई हो सकती है और गहरी: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कार्रवाई का आम आदमी पार्टी जोरदार विरोध कर रही है. पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर कल से ही हंगामा कर रहे हैं. वहीं, सिसोदिया की गिरफ्तारी से दिल्ली समेत कई और इलाकों में राजनीतिक उबाल आ गया है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और सीबीआई कार्रवाई को लेकर आप पार्टी सीधे बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं, आप कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन करने पहुंच रहे थे. हालांकि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीजेपी मुख्यालय तक नहीं जाने दिया.

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली समेत देशभर में बवाल, सड़कों पर aap का जोरदार प्रदर्शन, दिल्ली में अलर्ट 4

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी सरकार का कायरतापूर्ण परिचय है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि ये मोदी सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाई है. उन्होंने आरोप लगाये हुए कहा कि सिसोदिया पर झूठी कार्रवाई हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मोदी जी के मित्र अडानी है जिन्होंने लाखों-करोड़ों का घोटाला किया लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

AAP ने मौजूदा हालात की आपातकाल से की तुलना: गिरफ्तारी का विरोध कर रहा आम आदमी पार्टी ने मौजूदा हालात की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लागू आपातकाल से की है. आप ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने रविवार से लेकर आज तक पार्टी के करीब 80 फीसदी नेताओं को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये आपातकाल के संकेत हैं और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार वही कर रही है जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष 1975 में आपातकाल लागू करने के समय किया था.

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली समेत देशभर में बवाल, सड़कों पर aap का जोरदार प्रदर्शन, दिल्ली में अलर्ट 5

बिहार झारखंड में भी हो रहा प्रदर्शन: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार करने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं झारखंड की राजधानी रांची में आप कार्यकर्ता सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे. कई जगहों पर कार्यकर्ताओं का पुलिस से झड़प भी हुई.

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली समेत देशभर में बवाल, सड़कों पर aap का जोरदार प्रदर्शन, दिल्ली में अलर्ट 6

बीजेपी कर रही है लोकतंत्र पर हमला- विजयन: सीबीआई की ओर से आबकारी नीति मामले में दिल्ली के डिफ्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरप्तारी को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग करती है. उन्होंने कहा कि यह सत्ता का घोर दुरुपयोग और लोकतंत्र पर हमला है.

Next Article

Exit mobile version