पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल का निधन

नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और पंजाब के दो बार डीजीपी रहे केपीएस सिंह का आज निधन हो गया. वे सर गंगाराम अस्पताल में भरती थे. डॉक्टरों का कहना है कि अचानक हुए ‘कार्डिक अरेस्ट’ के कारण उनकी मौत हो गयी. वे पिछले कुछ समय से किडनी और हृदय संबंधित बीमारियों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 4:48 PM

नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और पंजाब के दो बार डीजीपी रहे केपीएस सिंह का आज निधन हो गया. वे सर गंगाराम अस्पताल में भरती थे. डॉक्टरों का कहना है कि अचानक हुए ‘कार्डिक अरेस्ट’ के कारण उनकी मौत हो गयी. वे पिछले कुछ समय से किडनी और हृदय संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे.

केपीएस गिल का पूरा नाम कंवर पाल सिंह था. वे 1965 बैच के आईपीएस आफिसर थे. वे दो बार पंजाब के डीजीपी बने. हॉकी इंडिया फेडरेशन के अध्यक्ष भी रहे थे. उनसे कई तरह के विवाद भी जुड़े. उनपर यह आरोप भी लगा कि आतंकवाद की समाप्ति के नाम पर उन्होंने हृयूमन राइट का उल्लघंन किया. उनपर एक महिला अधिकारी ने यौन शोषण का आरोप भी लगाया था. हॉकी इंडिया के जब वे अध्यक्ष रहे तब उनपर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगा.

Next Article

Exit mobile version