पत्रकारों को अधिक शोध और तथ्यों की पुष्टि करनी चाहिए : चिदंबरम
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि पत्रकारोंको खबर पेश करने से पहले अधिक से अधिक शोध और तथ्यों की पुष्टि करनी चाहिए. केरल केंद्रीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, खबर पेश करने की उत्सुकता में मैं समझता हूं कि शोध […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि पत्रकारोंको खबर पेश करने से पहले अधिक से अधिक शोध और तथ्यों की पुष्टि करनी चाहिए. केरल केंद्रीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, खबर पेश करने की उत्सुकता में मैं समझता हूं कि शोध प्रभावित हो रहा है.
मीडिया को शोध और पुष्टि पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में पत्रकारिता अब रिपोर्टिंग नहीं रह गयी है बल्कि खबर ब्रेक करने से जुड़ गयी है.
चिदंबरम ने कहा, मैं समझता हूं कि आज के प्रतिस्पर्धी दुनिया में अगर आप पाते हैं कि किसी पत्रकार को कोई खबर मिल गई है तब वह इसे सबसे पहले पेश करना चाहता है, अन्यथा कोई और इसे पेश कर देगा. मंत्री ने कहा कि मीडिया पर प्रतिबंधन अच्छा नहीं होगा चाहे यह व्यापक लोकहित में भी क्यों न हो.
