ऑस्ट्रेलिया के पीएम और मोदी ने की मेट्रो में यात्रा, अक्षरधाम पहुंचकर किया पूजा पाठ

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टेर्नबुल ने साथ दिल्ली मेट्रो में सफर किया. टर्नबुल और पीएम मोदी मंडी हाऊस से अक्षरधाम मंदिर पहुंचे . मैल्कम ने यात्रा की तस्वीर अपने टि्वटर अकाऊंट पर भी साझा की. दोनों की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. मेट्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 6:13 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टेर्नबुल ने साथ दिल्ली मेट्रो में सफर किया. टर्नबुल और पीएम मोदी मंडी हाऊस से अक्षरधाम मंदिर पहुंचे . मैल्कम ने यात्रा की तस्वीर अपने टि्वटर अकाऊंट पर भी साझा की. दोनों की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. मेट्रो के बाहर पीएम को देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गयी . जैसे ही पीएम पहुंचे यहां जमकर नारेबाजी हुई.

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन उतरने के बाद दोनों स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे दोनों नेताओं को एक गाड़ी में बैठाकर पूरा मंदिर घुमाया गया. इस दौरान दोनों ने नौका बिहार का भी आनंद लिया. दिल्ली में यमुना किनारे स्वामीनारायण का भव्य मंदिर है. याद रहे कि सोमवार को अक्षरधाम आम लोगों के लिए बंद रहता है . इस वजह से दोनों शांति से पूरा मंदिर घूम पाये. मैल्कम को मंदिर की भव्यता और नक्काशी की भी जानकारी दी गयी. दोनों नेताओं ने एकदूसरे के साथ सेल्फी ली पीएम ने भी अपने टि्वटर हैंडल पर सेल्फी साझा की. दोनों ने साथ पूजा अर्चना की और मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर भी चर्चा करते रहे.