लोकसभा में बोले आदित्यनाथ योगी- यूपी बनेगा पीएम के सपनों का प्रदेश, मोदी की जम कर की तारीफ

नयी दिल्ली. आदित्यनाथ योगी ने मंगलवार को लोकसभा में बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम कर प्रशंसा की. योगी ने कहा, उत्तरप्रदेश नरेंद्र मोदी के सपनों का प्रदेश बनेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र भी किया. योगी लोकसभा में आज अलग ही अंदाज में थे. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 8:12 PM

नयी दिल्ली. आदित्यनाथ योगी ने मंगलवार को लोकसभा में बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम कर प्रशंसा की. योगी ने कहा, उत्तरप्रदेश नरेंद्र मोदी के सपनों का प्रदेश बनेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र भी किया. योगी लोकसभा में आज अलग ही अंदाज में थे. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद वे आज अपनी बार संसद पहुंचे थे. आदित्यनाथ याेगी गोरखपुर से भाजपा के सांसद हैं और उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अब तक संसद की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. लोकसभा में आज उनका भाषण पूरी तरह उत्तरप्रदेश की राजनीति और चुनावी नतीजे के आसपास ठहरी हुई थीं.

योगी आज जहां एक ओर प्रधानमंत्री की प्रशंसा कर रहे थे, वहीं विपक्षी नेताओं पर चुटकी भी ले रहे थे. अपने भाषण में उन्होंने राहुल और अखिलेश का भी जिक्र किया और दोनों की उम्र को लेेकर तंज कसा. योगी ने कहा कि मैं राहुल गांधी से एक साल छोटा हूं और अखिलेश से एक साल बड़ा, लोगों के प्यार से दोनों के बीच में आ गया. योगी ने इस बात को पूरे जोश से सदन में रखा कि वे उत्तरप्रदेश को नरेंद्र मोदी के सपनों का प्रदेश बनायेंगे. उन्हाेंने राज्य को दंगामुक्त और अराजकतामुक्त तथा देश का उत्कृष्ट प्रदेश बनाने का संकल्प लिया.
योगी ने मोदी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा बदलावकारी कहा. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में ही भारत में सुशासन और विकास की स्थापना में बड़ी सफलता मिली है.

योगी ने ढाई साल पहले की परिस्थितियों का जिक्र किया और कहा, ‘ढाई साल में मोदी सरकार विकास दर को 8 से 8.5 फीसदी तक लेकर आयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व विश्व स्तर पर मिसाल है और दुनियाभर इसकी चर्चा होती है.

आदित्यनाथ योगी ने नोटबंदी को सफल बताया और कहा कि नोटबंदी के असर को लेकर पूरी दुनिया में उत्सुकता थी. दुनिया भर के लिए कौतूहल का विषय है कि नोटबंदी के बाद भी भारत की विकास दर 7.9 के पार कैसे जा रही है. ढाई साल के भीतर जितनी तत्परता से लोक कल्याणकारी योजनाएं आयीं, वह दुनिया के लिए एक आदर्श है.

योगी ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के विकासवादी दृष्टिकोण को पूरी दुनिया के लिए मिसाल बताया. उन्होंने उत्तर भारत और विशेष कर उत्तरप्रदेश में मोदी सरकार की सफलताओं की चर्चा की. उन्होंने पिछली सरकार पर हमले भी किये. योगी ने कहा कि पूर्वी भारत उपेक्षित था और संसद में आवाज उठाने के बाद भी कोई हमारी सुनता तक नहीं था. ढाई साल में केंद्र सरकार ने ढाई लाख करोड़ रुपये उत्तरप्रदेश को दिए, लेकिन महज 78 हजार करोड़ रुपये खर्च हो पाये.