VIDEO : घर के अंदर गैस सिलिंडर में आग लग जाए तो घबराएं नहीं, ऐसे बुझाएं

रांची : दमकल कर्मचारियों ने एक अच्‍छी पहल करते हुए लोगों को घरैलू गैस सिलिंडर में आग लगने की स्थिति से बचाव के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दमकल कर्मचारी लोगों को घरेलू गैस सिलिंडर में आग लगने की स्थिति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2017 11:16 PM

रांची : दमकल कर्मचारियों ने एक अच्‍छी पहल करते हुए लोगों को घरैलू गैस सिलिंडर में आग लगने की स्थिति से बचाव के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दमकल कर्मचारी लोगों को घरेलू गैस सिलिंडर में आग लगने की स्थिति पर नियंत्रण पाने का तरीका बता रहे हैं.

https://twitter.com/prabhatkhabar/status/843879281927180288

वीडियो में आप देखेंगे कि दमकल कर्मचारी एक सामूहिक जगह पर लोगों को गैस सिलिंडर में लगी आग बुझाने का आसान तरीका बता रहे हैं. कभी भी अगर घर में गैस सिलिंडर में आग लग जाए तो घबराने की जरुरत नहीं है. घर में मौजूद कोई भी मोटा चादर ले उसे अच्‍छी तरह पानी में भिंगो दें. उसके बाद उस चादर से पूरे सिलिंडर को ढक दें. आग बुझ जायेगी.

आये दिन घर के अंदर सिलिंडर में आग लगने की घटना से कई लोगों की मौत तक हो जाती है. ऐसे में दमकल कर्मचारियों का यह प्रयास सराहनीय है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version