भारत और इजरायल के बीच 1700 करोड़ रुपये रक्षा सौदे को मंजूरी

नयी दिल्ली : भारत अब इजरायल के साथ मिलकर हवा में मार करने वाली मध्यम श्रेणी की मिसाइल (एमआरएसएएम) का निर्माण करेगी . दोनों देशों ने मिलकर 17000 करोड़ रुपये सौदे को मंजूरी दी है.इस सौदे से रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 25, 2017 9:22 AM

नयी दिल्ली : भारत अब इजरायल के साथ मिलकर हवा में मार करने वाली मध्यम श्रेणी की मिसाइल (एमआरएसएएम) का निर्माण करेगी . दोनों देशों ने मिलकर 17000 करोड़ रुपये सौदे को मंजूरी दी है.इस सौदे से रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल इजरायल की यात्रा पर जा सकते हैं. संबंधित मंत्रालय ने इसके संकेत दिये हैं संभवत : यात्रा से पहले इस फैसले के कई अहम मायने हैं, इसी साल दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध के 25 साल पूरे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया . परियोजना को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और इजरायली एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री (आईएआई) द्वारा मिलकर संयुक्त रूप से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version