प्रेमिका की हत्या कर दफनाने वाले आरोपी को रायपुर लाया गया, घर में खुदाई के दौरान मिली हड्डियां

रायपुर : लिव -इन-रिलेशन में साथ रही अपनी 28 वर्षीय प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या करने और घर के चबूतरे में उसकी लाश दफनाने वाला शख्स उदयन दास को आज रायपुर लाया गया है.कल पुलिस पूछताछ के दौरान उदयन ने स्वीकारा था कि छह साल पहले उसने मां -बाप की हत्या कर रायपुर में दफना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2017 1:23 PM

रायपुर : लिव -इन-रिलेशन में साथ रही अपनी 28 वर्षीय प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या करने और घर के चबूतरे में उसकी लाश दफनाने वाला शख्स उदयन दास को आज रायपुर लाया गया है.कल पुलिस पूछताछ के दौरान उदयन ने स्वीकारा था कि छह साल पहले उसने मां -बाप की हत्या कर रायपुर में दफना दिया था. आज पुलिस ने रायपुर में उसके बताये गये ठिकाने पर खुदाई शुरू की. इस दौरान पुलिस को हड्डियां मिली है.मौके पर मध्य प्रदेश , छतीसगढ़ व बंगाल की पुलिस मौजूद है.

भोपाल के पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान दास ने पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2010-11 में अपने मां-बाप की गला घोंटकर हत्या कर दी और रायपुर में अपने घर के परिसर में उनके शवों को दफना दिया.’ पूछताछ में उदयन ने पुलिस को बताया कि अंग्रेजी हॉरर सीरियल ‘वॉकिंग डेड’ से प्रेरित होकर उसने अपनी प्रेमिका की हत्या और बाद में उसकी लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनायी.
नशे का आदी था हो चुका था उदयन , घर में मिले शराब और सिगरेट के टुकड़े
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी दिल्ली के साकेत नगर में अपने मकान की पहली मंजिल के अपने घर में काफी विलासितापूर्वक रहता था. घर के तीनों कमरों में एलसीडी लगे हैं और उसके पास एक महंगी कार भी थी. लेकिन घर की साफ सफाई के लिये उसने कोई नौकर नहीं रखा था. उसके घर में चारों ओर सिगरेट के टुकड़े और शराब की खाली बोतलें बिखरी पड़ी थीं. पुलिस ने बताया कि पुलिस जब दो फरवरी को उसे गिरफ्तार करने उसके घर में घुसी तो घर में होटल से लाये गये खाने के सड़ने और गंदगी से सारा घर बदबू मार रहा था. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी पिछले लगभग तीन माह से पानी की स्थान पर शराब और बीयर पी रहा था और करीब तीन माह से ही उसने नहाया भी नहीं किया था. अपने शरीर की दुगंर्ध दूर करने के लिये वह महंगे परफ्यूम लगाता था
पश्चिम बंगाल पुलिस ने उदयन को यहां उसकी लिव इन पार्टनर आकांक्षा उर्फ श्वेता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने आकांक्षा की हत्या पिछले साल 14 जुलाई को की जबकि पहले उसने पुलिस को बताया था कि उसने दिसंबर में यह हत्या की थी.पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक आकांक्षा पर अपना अधिकार रखना चाहता था और उसने आकांक्षा की हत्या इसलिये की, क्योंकि वह मोबाइल फोन पर अपने किसी अन्य पुरुष मित्र से बात करती थी.इस बीच, आकांक्षा के परिजनों ने आज यहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने शव की खराब हालत के कारण उसे पश्चिम बंगाल नहीं ले जाने की सलाह परिजनों को दी थी.

Next Article

Exit mobile version