संसद भवन में कमरा नंबर 50 में लगी आग पर काबू पाया गया

नयी दिल्ली : संसद भवन के कमरा नंबर 50 में आग लगने की खबर है.सूचनामिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची गयी. फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.... आम बजट और रेल बजट पेश होने से ठीक एक दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 10:17 PM

नयी दिल्ली : संसद भवन के कमरा नंबर 50 में आग लगने की खबर है.सूचनामिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची गयी. फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

आम बजट और रेल बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले मंगलवार की देर शाम संसद भवन केइस कमरे में लगी आग पर काबू पाने के लिएमौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गयी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दमकल विभाग ने बताया है कि उनके पास आग लगने की खबर करीब नौ बजकर 45 मिनट पर आई. खबर मिलते ही विभाग ने मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना कर दीं.

शुरुआती जांचमेंबतायाजाता है कि कमरे में बिजली सप्लाई को बरकरार रखने के लिए एक यूपीएस रखागया था. जिसमें आग लगी. हालांकि इस आग को समय रहते बुझा लिया गया. लेकिन, धूआं पूरी तरह से खत्म होने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर ही मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि कल संसद के दोनों सदनों में वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश करेंगे. इस बार वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट खास होगा. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार रेल बजट अलग से नहीं बल्कि आम बजट के साथ ही पेश किया जा रहा है.