आतंकी वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में 66 हथियार, सात हजार गोलियां लूटी गईं

जम्मू : हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के पिछले वर्ष आठ जुलाई को मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी में 17 एके राइफल सहित करीब 66 हथियार और सात हजार गोलियां लूटी जा चुकी हैं. राज्य के गृह मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक आतंकवादियों और भीड के संदिग्ध लोगों ने थाने और पुलिसकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 8:16 PM

जम्मू : हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के पिछले वर्ष आठ जुलाई को मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी में 17 एके राइफल सहित करीब 66 हथियार और सात हजार गोलियां लूटी जा चुकी हैं. राज्य के गृह मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक आतंकवादियों और भीड के संदिग्ध लोगों ने थाने और पुलिसकर्मियों पर हमला कर 66 हथियार लूट लिए जिनमें 17 एके राइफल, 23 एसएलआर राइफल, 14 इनसास राइफल, छह पिस्तौल, एक .303 राइफल, एक कार्बाइन, तीन यूबीजीएल थ्रोअर और एक टीजर गन शामिल है.

बुरहान दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारा गया था जिसके बाद घाटी में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए थे. आंकडों के मुताबिक इस दौरान विभिन्न तरह के हथियारों के 196 मैगजीन लूट लिए गए. आंकडे में बताया गया है कि इन घटनाओं में करीब 7012 गोलियां भी लूटी गईं.