कानपुर ट्रेन हादसा: बोली कांग्रेस, बुलेट ट्रेन का सपना छोड़े मोदी सरकार

नयी दिल्ली : कानपुर के पुखराया में इंदौर-पटना रेल हादसे पर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रही है लेकिन सामान्य रफ्तार पर चलने वाली ट्रेनों को हादसों से बचाने के उपाय नहीं ढूंढ पा रही है. कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 1:17 PM

नयी दिल्ली : कानपुर के पुखराया में इंदौर-पटना रेल हादसे पर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रही है लेकिन सामान्य रफ्तार पर चलने वाली ट्रेनों को हादसों से बचाने के उपाय नहीं ढूंढ पा रही है. कांग्रेस ने मामले को लेकर न्यायिक जांच की मांग की है.

इधर, टीएमसी ने भी मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है. टीएमसी नेता और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि कानपुर रेल हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ही पटरी से उतर चुकी है. रेल मंत्री सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है. यहां आम यात्री ही सुरक्षित नहीं हैं.

उधर, कानपुर से सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने हादसे पर आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि कही यह केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय को इस मामले में तेजी से जांच कराने की जरूरत है.

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष के नेताओं का जवाब देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को संवेदनशील होकर बयान देने की आवश्‍यकता है. कानपुर रेल हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है जिसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. फिलहाल हमें घायलों के बारे में बातचीत करने की आवश्‍यकता है.

गौरतलब है कि कानपुर देहात के पुखराया स्टेशन के करीब इंदौर -पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें 96 लोगों की मौत हो गयी है और 150 से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसा आज तड़के 3:10 बजे की है.