राष्‍ट्रपति प्रणव और प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली :राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कृतज्ञ राष्ट्र ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आज उनकी 99वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मुखर्जी, अंसारी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सफदरजंग स्थित उनके पूर्व आवास पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर एक प्रार्थनासभा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 1:06 PM

नयी दिल्ली :राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कृतज्ञ राष्ट्र ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आज उनकी 99वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मुखर्जी, अंसारी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सफदरजंग स्थित उनके पूर्व आवास पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर एक प्रार्थनासभा का भी आयोजन किया गया. सुबह में एक अलग कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आयोजित हुआ जिसमें सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इंदिरा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

कार्यक्रम में इंदिरा गांधी का वह भाषण भी चलाया गया जिसमें उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता बरकरार रखने के साथ ही बालिकाओं की रक्षा के वास्ते जिम्मेदारियां उल्लेखित की थीं. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, मोतीलाल बोरा, आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला एवं अन्य ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’ राहुल गांधी ने दिवंगत नेता एवं अपनी दादी को एक जुझारु एवं क्रांतिकारी के तौर पर याद किया. उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘इंदिराजी को याद कर रहे हैं जो कि एक जुझारु, एक क्रांतिकारी, दृढविश्वासी, करुणामय एवं बलिदानी महिला थीं. मेरी दादी, मेरी मित्र, मेरी मार्गदर्शक रहीं.’

19 नवम्बर 1917 को जन्मी इंदिरा गांधी 1966 से 1977 और उसके बाद 1980 से 1984 तक प्रधानमंत्री रहीं जब उनकी हत्या कर दी गयी थी. कांग्रेस पारंपरिक रूप से इंदिरा गांधी की जयंती शक्ति स्थल पर मनाती है लेकिन बर्ड फ्लू के कारण शक्ति स्थल बंद होने के चलते कार्यक्रम स्थल को बदलकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय कर दिया गया था.