बात आयी पगड़ी पर तो BJP सांसद ने अमेरिकी वीजा लेने से किया इनकार

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह की खेतीबाड़ी के मुद्दों पर जानकारी से प्रभावित होकर अमेरिकी दूतावास ने उन्हें अमेरिका आने का निमंत्रण दिया, लेकिन जब दूतावास के अधिकारियों ने उनके भगवा पगड़ी पर सवाल उठाया तो बीजेपी के सांसद ने वीजा लेने से इनकार कर दिया. सांसद के मुताबिक अमेरिकी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 27, 2016 3:07 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह की खेतीबाड़ी के मुद्दों पर जानकारी से प्रभावित होकर अमेरिकी दूतावास ने उन्हें अमेरिका आने का निमंत्रण दिया, लेकिन जब दूतावास के अधिकारियों ने उनके भगवा पगड़ी पर सवाल उठाया तो बीजेपी के सांसद ने वीजा लेने से इनकार कर दिया.

सांसद के मुताबिक अमेरिकी दूतावास ने उनकी पगड़ी पर सवाल उठाया . वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अमेरिकी दूतावास के ही डेट देने पर वह बुधवार को वीजा लेने गये और जहां उनसे पगड़ी उतारने के लिए कहा गया

इस घटना से दुखित वीरेंद्र सिंह ने अमेरिका दौरा रद्द कर दिया. उन्होंने कहां कि अब उन्हें अमेरिका जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. गौरतलब है कि पिछले दिनों शाहरुख खान को अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. उसके बाद काफी विवाद पैदा हो गया था. हालांकि यूएस में विदेशी नागरिकों के साथ इस तरह का बर्ताव कोई नया नहीं है. इस तरह की कई घटनाएं सामने आयी है.

Next Article

Exit mobile version