आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आज अपना पहला दावं खेल दिया है. आप ने 19 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी पहले से चुनाव प्रचार कर रही है. पार्टी वहां कई बड़ी रैलियां आयोजित कर चुकी है. पार्टी इन रैलियों से मिल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 4:40 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आज अपना पहला दावं खेल दिया है. आप ने 19 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी पहले से चुनाव प्रचार कर रही है. पार्टी वहां कई बड़ी रैलियां आयोजित कर चुकी है. पार्टी इन रैलियों से मिल रहे समर्थन के दम पर यह पूरे विश्वास के साथ कह रही है आप यहां लोगों की पसंद है.

आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची 2
पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी आगे भी कई रैलियों का आयोजन करेगी. लोकसभा चुनाव के वक्त पंजाब में आम आदमी पार्टी को 4 सीटें मिली थी. पार्टी इस विधानसभा चुनाव में इन संभावनाओं के आधार पर ही आगे बढ़ रही है. वहां अकाली दल और भाजपा के गंठबंधन की सरकार है. इस बार आप मजबूत स्थिति में इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि भाजपा के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धूभी आप के खेमे में आ रहे हैं. हालांकि पार्टी अबतक यह तय नहीं कर पायी है कि वहां सीएम उम्मीदवार कौन होगा.