भारत की तरक्की से पड़ोसियों को लाभ होगा : मोदी
कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाफना में श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ संयुक्त रूप से एक स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए आज कहा कि भारत का पूरी तरह मानना है कि उसकी आर्थिक प्रगति से पडोसियों को लाभ होना चाहिए.... इस स्टेडियम का नवीनीकरण भारत की ओर से कराया गया है. भारत का […]
कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाफना में श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ संयुक्त रूप से एक स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए आज कहा कि भारत का पूरी तरह मानना है कि उसकी आर्थिक प्रगति से पडोसियों को लाभ होना चाहिए.
इस स्टेडियम का नवीनीकरण भारत की ओर से कराया गया है. भारत का उसके सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए सिरिसेना ने कहा कि कभी-कभार गलत समझ और व्याख्याएं हो सकती हैं, लेकिन श्रीलंका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
मोदी ने सिरिसेना के साथ दुरईअप्पा स्टेडियम का उद्घाटन किया. इस स्टेडियम का नाम जाफना के पूर्व मेयर दिवंगत अलफ्रेड थम्बीराजा दुरईअप्पा के नाम पर रखा गया है.यह स्टेडियम 1997 में अनुपयोगी हो गया था. अब भारत सरकार ने सात करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेडियम का नवीनीकरण कराया है.
इसे ‘ऐतिहासिक दिन’ करार देते हुए मोदी ने विश्वास दिलाया कि श्रीलंका के अपने नागरिकों के लिए प्रगति और समृद्धि का रास्ता तैयार करने के क्रम में भारत उसके साथ खड़ा रहेगा.इस मौके पर नयी दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये मोदी ने कहा, भारत आर्थिक रूप से समृद्ध श्रीलंका देखने का इरादा रखता है. एक ऐसा श्रीलंका जहां पूरे देश में उसके लोगों के बीच एकता और अखंडता, शांति, सद्भाव, सुरक्षा और समान अवसर तथा स्वाभिमान हो.
उन्होंने कहा, हमारे संबंध दोनों सरकारों के दायरे तक सीमित नहीं हैं. वे हमारे इतिहास, संस्कृति, भाषा, कला और भूगोल के समृद्ध प्रसंग में बसते हैं. भारत का यह पूरी तरह मानना है कि उसकी आर्थिक प्रगति से उसके पड़ोसियों को लाभ होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि संचार के आधुनिक उपकरणों के कारण भारत के 125 करोड़ लोग और श्रीलंका की मित्रवत जनता इस जश्न में शामिल हुई है.
