आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक मकान में आग लगने से एक बच्ची सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले के भागवा गांव में बीती रात करीब दो बजे अब्दुल राशिद के मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 11:13 AM

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक मकान में आग लगने से एक बच्ची सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले के भागवा गांव में बीती रात करीब दो बजे अब्दुल राशिद के मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. उन्होंने बताया कि आग से मकान खाक हो गया और परिवार के सभी चार सदस्यों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में अब्दुल राशिद, फतह बेगम, मुबीना बेगम और छह महीने की एक बच्ची शामिल है.