यौन उत्पीड़न:तेजपाल 12 दिन की न्यायिक हिरासत में

पणजी : गोवा की एक अदालत ने एक महिला पत्रकार के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में तहलका के संस्थापक संपादक तरण तेजपाल को आज 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अदालत ने जेल में विशेष सेल देने का तेजपाल का आग्रह स्वीकार कर लिया. उन्हें सदा सब जेल ले जाया गया. न्यायिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2013 6:21 PM

पणजी : गोवा की एक अदालत ने एक महिला पत्रकार के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में तहलका के संस्थापक संपादक तरण तेजपाल को आज 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अदालत ने जेल में विशेष सेल देने का तेजपाल का आग्रह स्वीकार कर लिया. उन्हें सदा सब जेल ले जाया गया.

न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) क्षमा जोशी ने उन्हें 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तेजपाल की 10 दिन की पुलिस हिरासत की अवधि आज समाप्त हो गई. उन्न्होंने उच्च सुरक्षा वाली सदा उप कारा में विशेष सेल देने का उनका आग्रह स्वीकार कर लिया.तेजपाल की वकालत कर रहे अधिवक्ता संदीप कपूर ने सुरक्षा का प्रश्न खड़ा किया. उन्होंने दलील दी कि 50 वर्षीय आरोपी अपने केरियर के दौरान ‘‘खोजी पत्रकार’’ रहे हैं और उनसे बंदीगृह दूसरों के साथ साझा करने के लिए नहीं कहा जाए.

तेजपाल की 10 दिन की पुलिस हिरासत की अवधि आज समाप्त होने के बाद गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. पुलिस ने तेजपाल की दो दिन की पुलिस हिरासत का आग्रह किया था. अदालत ने उसे ठुकरा दिया.

Next Article

Exit mobile version