PM का पठानकोट दौरा महज फोटो खिंचवाने के लिये : कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आतंकवादी हमले के एक हफ्ते बाद पठानकोट वायु सेना ठिकाने का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि यह महज तस्वीर खिंचवाने के अवसर में तब्दील हुआ है. कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 9, 2016 8:34 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आतंकवादी हमले के एक हफ्ते बाद पठानकोट वायु सेना ठिकाने का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि यह महज तस्वीर खिंचवाने के अवसर में तब्दील हुआ है.

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद से लड़ने के मामले में मोदी सरकार की विफलता दर्शाने वाले पठानकोट आतंकवादी हमले के आठ दिन बाद प्रधानमंत्री की विलंब से हुई यह यात्रा महज फोटो खिंचवाने के अवसर में तब्दील हुई है.

सुरजेवाला ने कहा, समय की मांग पाकिस्तान द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराना, आंतरिक सुरक्षा की विस्तार से समीक्षा करने और सुरक्षा चूकों के लिए जिम्मेदारी तय करने की है. हम उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी देश को इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर की जा रही कार्रवाई के बारे में सूचित करेंगे. पार्टी के ट्विटर हैंडल पर एक फोटो ट्वीट में कांग्रेस ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री पूरे उत्साह के साथ

Next Article

Exit mobile version