आडवाणी ने मोदी के “लाहौर मास्टरस्ट्रोक” की सराहना की

नयी दिल्ली :भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्णआडवाणी ने नवाज शरीफकेजन्मदिन परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक लाहौर दौरे की सराहना की है.लालकृष्ण आडवाणीने कहा हैकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत-पाक संबंधों को आगे बढ़ाने के जो प्रयास शुरू किए, उन्हीं प्रयासों को आगे बढाने की मोदी जी ने कोशिश की है.वे भी भारत पाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:02 PM

नयी दिल्ली :भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्णआडवाणी ने नवाज शरीफकेजन्मदिन परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक लाहौर दौरे की सराहना की है.लालकृष्ण आडवाणीने कहा हैकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत-पाक संबंधों को आगे बढ़ाने के जो प्रयास शुरू किए, उन्हीं प्रयासों को आगे बढाने की मोदी जी ने कोशिश की है.वे भी भारत पाक के संबंधों को दृढ़ता से बढ़ाने में योगदान दें.

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद के लिए जो आउटफिट बने हैं उनसे मुक्ति मिले. उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच में मित्रता हो, गुजरात के दो हिस्सों की आपस में मित्रता बढ़े यही उनकी इच्छा है और आज की स्थिति को देखते हुए संतोष प्रकट करते हैं. उधर, पीएम मोदी की लाहौर यात्रा पर सलमान खुर्शीद ने सवालउठातेहुए कहा कि क्या पिछले कुछ हफ्तों में कुछ बदला है, जोप्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी नेपाकिस्तान जाने का अचानक से फैसला ले लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अचानक काबुल से नयी दिल्ली लौटने के दौरान दो घंटे लाहौर में रुक कर पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया. उनके इस कदम की जहां पूरी दुनिया में तारीफ हुई, वहीं कांग्रेस ने आलोचना की.