पति ने रची थी आर्टिस्‍ट हेमा की हत्या की साजिश, गिरफ्तार

मुंबई : उपनगर कांदीवली में यहां पत्नी हेमा उपाध्याय और उनके वकील की हत्या के मामले में आज कलाकार हेमा से अलग रहने वाले उनके पति चिंतन उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया और मुंबई की एक अदालत ने उन्हें एक जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.... पुलिस के अनुसार, हेमा (43) और उनके वकील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:38 AM

मुंबई : उपनगर कांदीवली में यहां पत्नी हेमा उपाध्याय और उनके वकील की हत्या के मामले में आज कलाकार हेमा से अलग रहने वाले उनके पति चिंतन उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया और मुंबई की एक अदालत ने उन्हें एक जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

पुलिस के अनुसार, हेमा (43) और उनके वकील हरीश भामबानी (65) की हत्या के मामले में चिंतन ‘‘मुख्य संदिग्ध’ हैं और पुलिस अपराध की मंशा साफ तौर पर पता लगाने के लिए उनसे और पूछताछ करना चाहती थी. अतिरिक्त सीपी (उत्तर) फतेहसिंह पाटिल ने कहा कि पुलिस द्वारा पूछताछ में उनके बयानों में विरोधाभास पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने उनकी हिरासत मांगते हुए मजिस्ट्रेट प्रसाद कुलकर्णी से कहा कि चूंकि अपराध की मंशा स्पष्ट नहीं है, वे चिंतन से और पूछताछ करना चाहते हैं तथा उन्हें जांच के सिलसिले में प्रदेश से बाहर ले जाना चाहते हैं. अदालत को बताया गया कि पूछताछ के दौरान चिंतन ने कहा कि उसने अज्ञात स्थान पर फरार आरोपी विद्याधर राजभर से मुलाकात की थी और दोनों की हत्या करने की साजिश रची थी.

पुलिस ने कहा, ‘‘चिंतन ने साजिश रची और हत्या करने में अन्य आरोपियों की मदद ली.’ पुलिस ने कहा कि हत्या दंपति के बीच अदालत में लंबित मामलों के कारण हुई.