भाजपा पर केजरीवाल ने कसा तंज, बातें ज्यादा, काम कम से पैदा होंगी ‘बिहार जैसी स्थिति”
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी की हार के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि बातें ज्यादा और काम कम करना राजनीतिक दलों के लिए ‘‘बिहार जैसी स्थिति” पैदा कर सकता है.केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते […]
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी की हार के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि बातें ज्यादा और काम कम करना राजनीतिक दलों के लिए ‘‘बिहार जैसी स्थिति” पैदा कर सकता है.केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनके रेडियो कार्यक्रमों के उलट आम आदमी पार्टी आम आदमी की ‘मन की बात’ करती है.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारी सरकार भाषण कम और काम अधिक करती है. ऐसी कुछ पार्टियां हैं जो बातें ज्यादा और काम कम करती हैं. उन्हें बिहार जैसी स्थिति का सामना करना पडता है. हम आपकी ‘मन की बात’ करते हैं ना कि हमारे ‘मन की बात’।” मुख्यमंत्री यहां पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्र में शहर के पहले ‘पॉलिक्लीनिक’ के उद्घाटन पर बोल रहे थे.
कल केजरीवाल ने बिहार चुनाव को मोदी सरकार के खिलाफ जनादेश बताया था और उम्मीद की थी कि इन नतीजों के बाद केंद्र का दिल्ली और अन्य राज्यों में दखल कम हो जाएगा.
