प्रधानमंत्री मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे. पीएम मोदी ने बधाई देते हुए उन्हें एक मार्गदर्शक तथा एक प्रेरक बताया. आडवाणी आज 88 बरस के हो गए. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 9:00 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे. पीएम मोदी ने बधाई देते हुए उन्हें एक मार्गदर्शक तथा एक प्रेरक बताया. आडवाणी आज 88 बरस के हो गए. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था.

मोदी ने ट्वीट किया ‘हमारे मार्गदर्शक और प्रेरक, सम्मानीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आडवाणी जी के दीर्घायु जीवन और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’ पूर्व उप प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए मोदी ने ट्वीट किया ‘देश के लिए आडवाणी जी का योगदान अमूल्य है. वह हमेशा से अपूर्व ज्ञानवान एवं निष्ठावान व्यक्ति के तौर पर सम्मानित किए जाते रहे हैं.’

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘निजी तौर पर मैंने आडवाणी जी से बहुत कुछ सीखा है. हमारे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए वह बेहतरीन शिक्षक और निस्वार्थ सेवा के प्रतिमान रहे हैं.’बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह आडवाणी को जन्‍मदिन की बधाई देने के लिए उनके आवास पहुंच गये हैं.