पाक को नहीं मिला दुनिया में महत्व : माधव

नयी दिल्ली : भाजपा नेता राम माधव ने आज कहा कि पाकिस्तान आज अमेरिका में जाकर रोना-धोना कर रहा है. लेकिन अच्छी बात यह है कि दुनिया में कोई उसके रोने-धोने को महत्व नहीं दे रहा है.माधव ने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में भाजपा को मिली जीत के लिए वहां के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 10:36 AM

नयी दिल्ली : भाजपा नेता राम माधव ने आज कहा कि पाकिस्तान आज अमेरिका में जाकर रोना-धोना कर रहा है. लेकिन अच्छी बात यह है कि दुनिया में कोई उसके रोने-धोने को महत्व नहीं दे रहा है.माधव ने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में भाजपा को मिली जीत के लिए वहां के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि भाजपा की ऐतिहासिक जीत में से यह एक है .

माधव का पाकिस्तान पर यह बयान तब आया है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिकी थिंक टैंक को संबोधित करते हुए भारत पर अपने हमले जारी रखे साथ ही कहा कि भारत के आयुध भंडार और खतरनाक सैन्य सिद्धांत रखने की स्थिति में पाकिस्तान को विश्वसनीय प्रतिरोधी उपाय अपनाने पडेंगे. शरीफ ने अमेरिकी कांग्रेस के एक शीर्ष थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस (यूएसआईपी) से कहा, ‘‘भारत, वार्ता से इंकार करके, बडे पैमाने पर हथियार बढाने में लगा हुआ है, अफसोस है कि यह कई सक्रिय शक्तियों के सहयोग से हो रहा है.

इसने कई खतरनाक सैन्य सिद्धांत अपनाये हैं. हालांकि, अमेरिका ने दोनों देशों के संयुक्त रुप से नहीं कहे जाने तक भारत-पाक शांति वार्ता में अपनी किसी भूमिका से दृढ़ता से इनकार कर दिया. पर शरीफ ने अमेरिकी रुख से सहमत नहीं होते हुए भारत-पाक संबंधों को सामान्य करने के लिए आज फिर से उसके हस्तक्षेप की अपील की.