इंद्राणी मुखर्जी को आया होश, हालत खतरे से बाहर

मुंबई: अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी एवं मीडिया उद्यमी इंद्राणी मुखर्जी आज होश में आ गई और अब वह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं. दो दिनों पहले गंभीर हालत में इंद्राणी को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जे. जे. अस्पताल के डीन डा. टी. पी. लहाने ने संवाददाताओं से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 4, 2015 10:19 AM

मुंबई: अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी एवं मीडिया उद्यमी इंद्राणी मुखर्जी आज होश में आ गई और अब वह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं. दो दिनों पहले गंभीर हालत में इंद्राणी को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जे. जे. अस्पताल के डीन डा. टी. पी. लहाने ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इंद्राणी होश में हैं. उनसे जब कुछ कहा जा रहा है तो वह प्रतिक्रिया कर रही हैं. उनकी हालत अच्छी है. परंतु हम उन्हें छुट्टी देने के बारे में राय लेने तथा मनोचिकित्सक से परामर्श लेने से पहले अगले 24-48 घंटे के लिए निगरानी में रखेंगे.”

लहाने ने कहा, ‘‘वह अब भी तंद्रा अवस्था में हैं लेकिन उनको पानी सहित कुछ तरल पदार्थ देते आ रहे हैं. इंद्राणी अब पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं.” इसके साथ ही लहाने यह कहा, ‘‘48 घंटे के भीतर हम उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे देंगे.” इंद्राणी को बीते शुक्रवार को बायकला जेल से जेजे अस्पताल में दाखिल कराया गया था. अवसाद खत्म करने वाली गोलियां कथित तौर पर अधिक मात्रा में लेने के कारण उनकी हालत बिगडी थी। उस वक्त वह बेहोशी की हालत में थीं.

अत्यधिक मात्रा में दवा लेने के संदेह को लेकर अलग अलग फोरेंसिक रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर लहाने ने कहा, ‘‘फोरेंसिक जांच विश्वसनीय और वास्तविक है तथा हमने रिपोर्ट के तथ्यों को स्वीकार कर लिया है.” उन्होंने कहा, ‘‘हम क्लीनिकल नतीजों के आधार पर उनको उपचार देते आ रहे हैं और उन पर हमारे उपचार का असर हो रहा है.” डॉ लहाने ने कल कहा कि हिंदुजा अस्पताल से इंद्राणी के मूत्र के नमूने की एक रिपोर्ट में उनके शरीर में अवसाद रोधक दवा ‘‘बेंजोडाइजेपाइन” का स्तर अधिक होने की पुष्टि हुई है

Next Article

Exit mobile version