वर्ष 2025 तक भारत में हो जाएगी पानी की कमी

नयी दिल्ली: भारत के अगले दस सालों में यानि 2025 तक जल संकट की समस्या से घिरने की आशंका है. केंद्र सरकार ने जल क्षेत्र की एक कंसलटेंट कंपनी द्वारा कराए गए अध्ययन का हवाला देते हुए आज लोकसभा में यह जानकारी दी. जल संसाधन राज्य मंत्री सांवर लाल जाट ने लोकसभा में एक सवाल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 1, 2015 4:40 AM

नयी दिल्ली: भारत के अगले दस सालों में यानि 2025 तक जल संकट की समस्या से घिरने की आशंका है. केंद्र सरकार ने जल क्षेत्र की एक कंसलटेंट कंपनी द्वारा कराए गए अध्ययन का हवाला देते हुए आज लोकसभा में यह जानकारी दी.

जल संसाधन राज्य मंत्री सांवर लाल जाट ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि कंसलटिंग कंपनी एवरीथिंग अबाउट वाटर ने अपने अध्ययन में पाया है कि भारत की पानी की मांग वर्ष 2025 तक सभी मौजूदा उपलब्ध स्रोतों से आगे चली जाएगी और देश में जल संकट पैदा हो जाएगा.
मंत्रालय का कहना है कि केंद्रीय जल आयोग के एक आकलन के अनुसार देश के लिए जल की वार्षिक उपलब्धता 1869 अरब क्यूबिक मीटर ( बीसीएम ) हो जाएगी. लेकिन हाइड्रोलोजिकल और अन्य बाधाओं के कारण उपयोग करने योग्य पानी करीब 1123 बीसीएम होगा.
राष्ट्रीय एकीकृत जल संसाधन विकास आयोग ने 1999 में एक रिपोर्ट में कहा था कि वर्ष 2025 और वर्ष 2050 तक वार्षिक जल जरुरत करीब क्रमश: 843 बीसीएम और 1180 बीसीएम होगी.

Next Article

Exit mobile version