उत्तराखंड पर आफत : भारी बारिश के बाद भूकंप, वरुणावत पर्वत की चट्टानों में दरार

देहरादून : दो दिनों से जारी लगातार बारिश ने उत्तराखंड के लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. कई स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है. सड़क मार्ग में बाधा होने के कारण रस्सी के सहारे लोगों को निकाला जा रहा है. बारिश और जहां-तहां लैंडस्लाइड के कारण लोग सुरक्षित स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 11:11 AM

देहरादून : दो दिनों से जारी लगातार बारिश ने उत्तराखंड के लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. कई स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है. सड़क मार्ग में बाधा होने के कारण रस्सी के सहारे लोगों को निकाला जा रहा है. बारिश और जहां-तहां लैंडस्लाइड के कारण लोग सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेरहे हैं.

इधर, रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर फिलहाल नहीं हैं. उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके आए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह पांच बज कर 18 मिनट पर लोगों ने चमोली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए. भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

वहीं दूसरी ओर खबर है कि उत्तराखंड के वरुणावत पर्वत की चट्टानों में दरार आ गयी है जिसके कारण 10 हजार लोगों की आबादी पर खतरा मंडरा रहा है. खबर मिलने के बाद प्रशासन इसकी जांच में जुट गया है.