गोएयर का विमान चेन्नई हवाई अड्डे पर एयरोब्रिज से टकराया

चेन्नई : मुंबई से उड़ान भरने के बाद गो एयर का विमान आज चेन्नई हवाई अड्डे में उतरने के बाद एयरोब्रिज से टकरा गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इसके अगले दरवाजे के पास का हिस्सा नष्ट हो गया. विमान में 168 यात्री सवार थे. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 10, 2015 3:03 PM

चेन्नई : मुंबई से उड़ान भरने के बाद गो एयर का विमान आज चेन्नई हवाई अड्डे में उतरने के बाद एयरोब्रिज से टकरा गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इसके अगले दरवाजे के पास का हिस्सा नष्ट हो गया. विमान में 168 यात्री सवार थे.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के सूत्रों ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजकर 35 मिनट पर हुई. उन्होंने कहा कि ए-320 विमान को परिचालन से हटा लिया गया है. उन्होंने बताया कि विमान में सवार एक बच्चे सहित 168 यात्रियों में से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
डीजीसीए सूत्रों ने कहा, एयरोब्रिज की सीध में आ जाने से विमान टकरा गया जिससे इसका अगले दरवाजे के पास का हिस्सा नष्ट हो गया. गो एयर 8-305 उडान चेन्नई में पडाव के बाद पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना होने वाली थी. डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version