व्हाट्सएप्प पर 47% समय व्यतीत करते हैं भारतीय

नयी दिल्ली : एक रपट के अनुसार भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले अपना 47 प्रतिशत समय व्हाटसएप्प, वीचैट, हाइक व स्काइप जैसे संवाद एप्लीकेशनों पर व्यतीत करते है. जो कि देश में मोबाइल ब्राडबैंड इस्तेमाल को बढाने में बडी भूमिका निभा रहा है. स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली एरिक्सन ने एक रपट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 29, 2015 2:46 AM

नयी दिल्ली : एक रपट के अनुसार भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले अपना 47 प्रतिशत समय व्हाटसएप्प, वीचैट, हाइक व स्काइप जैसे संवाद एप्लीकेशनों पर व्यतीत करते है. जो कि देश में मोबाइल ब्राडबैंड इस्तेमाल को बढाने में बडी भूमिका निभा रहा है. स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली एरिक्सन ने एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है.

इसके अनुसार,‘ स्मार्टफोन पर सबसे अधिक काम संवाद का ही होता है. इसके विभिन्न एप्प हमेशा ‘आन’ रहते हैं जो कि मोबाइल ब्राडबैंड का इस्तेमाल बढाने में प्रमुख है. एरिक्सन का कहना है,‘ हमारी रपट के अनुसार भारतीय स्मार्टफोनों पर अपना 47 प्रतिशत समय वायस, इंस्टेंट मैसेजिंग व वीओपी :स्काइप आदि: पर व्यतीत करते हैं.

Next Article

Exit mobile version