गाय, भैंस वध पर राष्ट्रीय प्रतिबंध के पक्ष में मेनका गांधी

नयी दिल्ली : गायों और भैंसों के वध पर राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की वकालत करते हुए केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज रात कहा कि ऐसे किसी कदम को धार्मिक रंग देना गलत होगा. मेनका गांधी ने आज रात यहां एनडीटीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं समझती हूं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 21, 2015 7:48 AM

नयी दिल्ली : गायों और भैंसों के वध पर राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की वकालत करते हुए केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज रात कहा कि ऐसे किसी कदम को धार्मिक रंग देना गलत होगा.

मेनका गांधी ने आज रात यहां एनडीटीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं समझती हूं कि गौवध और भैंस वध पर प्रतिबंध होना चाहिए इसका कारण यह है कि इसमें 90 फीसदी गैर कानूनी है. कानून कहता है कि आप एक तय उम्र ( 14 या 16 ) के बाद उन्हें मार सकते हैं. लेकिन जो सब अभी मारी जा रही हैं वे या तो गर्भवती हैं या दुधारु गायें हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ क्योंकि यदि इन्हें निर्यात किया जाना है तो कोई भी उन्हें बूढा नहीं लेना चाहता. वे केवल उन्हीं को चाहते हैं जो अपने जीवन के चरम पर हैं.’’ मेनका ने कहा, इसके परिणामस्वरुप क्या आपने दूध पर इसका असर देखा है.
उन्होंने कहा, ‘‘देश में हमारे पास दूध नहीं है.’’ दो साल पहले आयी रिपोटरें का उल्लेख करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि इस देश में 80 फीसदी दूध फर्जी है और पूरे उत्तर प्रदेश तथा बिहार राज्य में वास्तव में कहीं दूध नही है और जो मिल रहा है वह केवल ‘‘मिलावटी दूध’’ है. उन्होंने कहा, ‘‘ यह धार्मिक पहलू नहीं हो सकता.
हिंदू गायों और भैंसों को मारने के लिए बेचते हैं..सरदारों से लेकर हर प्रकार के लोग या ट्रक ड्राइवर उन्हें ट्रकों में एक के उपर एक लाद कर ले जाते हैं. मुस्लिम कसाई है लेकिन वे इसलिए कि यह उनका पेशा है. इसलिए इसमें धर्म का पहलू होने का कोई सवाल नहीं है. ’’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या वे इस कदम के पीछे कोई धार्मिंक पहलू देखती हैं.

Next Article

Exit mobile version