ट्विटर पर राहुल रिर्टन : दस रोचक ट्वीट

नयी दिल्ली : आज कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी 56 दिन की छुट्टी मनाकर भारत वापस लौट आये हैं. उनके भारत वापसी के बाद ही सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ट्रेंड करने लगा लेकिन बाद में एक शब्द राहुल रिर्टन ने लोकप्रियता हासिल कि जिसपर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिलने लगी. उनके इन 56 दिनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 2:16 PM

नयी दिल्ली : आज कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी 56 दिन की छुट्टी मनाकर भारत वापस लौट आये हैं. उनके भारत वापसी के बाद ही सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ट्रेंड करने लगा लेकिन बाद में एक शब्द राहुल रिर्टन ने लोकप्रियता हासिल कि जिसपर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिलने लगी. उनके इन 56 दिनों के अवकाश का कोई कारण नहीं बताया गया था जिस कारण लोगों को उनके लौटने का काफी बेसब्री से इंतजार था.

कांग्रेस उपाध्यक्ष बैंकाक से थाई एयरवेज के विमान से पूर्वाह्णन सवा 11 बजे दिल्ली पहुंचे. विमान को दस बजकर 35 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन इसमें करीब 40 मिनट की देरी हुई. उनके आगमन पर समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए पटाखे फोड़े.

मनोज कुमार साहू ने ट्वीट करके कहा कि राहुल का लौटना सिंघम रिटर्न की तरह है. दोनों को ही नहीं पता कि आखिर वे लौटे क्यों हैं. पेश हैं कुछ खास ट्वीट….


https://twitter.com/ashokepandit/status/588597426753155074