हिसार और नदिया की घटना से पीएम मोदी चिंतित, मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली : हिसार में हुए चर्च पर हमले और नदिया में एक नन के साथ हुए दुष्‍कर्म से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतित हैं. इस संबंध में पीएमओ की ओर से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा गया है कि पिछले दिनों बंगाल के नदिया और हरियाणा के हिसार में जो घटना हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 9:25 AM

नयी दिल्ली : हिसार में हुए चर्च पर हमले और नदिया में एक नन के साथ हुए दुष्‍कर्म से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतित हैं. इस संबंध में पीएमओ की ओर से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा गया है कि पिछले दिनों बंगाल के नदिया और हरियाणा के हिसार में जो घटना हुई है उससे प्रधानमंत्री काफी दुखी हैं. इस संबंध में पीएमओ ने दोनों राज्यों से फौरन रिपोर्ट मांगी है. साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी जानना चाहा है कि इस संबंध में राज्यों के द्वारा क्या जरूरी कदम उठाये गये हैं बताया जाये.

आपको बता दें कि बंगाल के नदिया में एक कॉन्वेंट स्कूल में कुछ अपराधियों ने लूट-पाट की और एक बुर्जुग नन के साथ उन्होंने दुष्‍कर्म भी किया. कॉन्वेंट स्कूल में नन से गैंगरेप और लूटपाट की घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षुब्ध लोगों ने अस्पताल में सोमवार को पीडिता से मिलने पहुंची मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध किया.

प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए स्कूल के पादरी से लेकर शिक्षक और वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लगातार कोशिश करते रहे, लेकिन मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी जारी रही. मुख्यमंत्री लगभग एक घंटे तक प्रदर्शनकारियों के बीच फंसी रहीं. उसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी व कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी गाड़ी को प्रदर्शकारियों के बीच से निकाल लिया गया.

वहीं दूसरी ओर हरियाणा के हिसार में निर्माणाधीन चर्च को तोडऩे का मामला गरमा गया है. सोमवार को छह गांवों की पंचायत भी हुई, जिसके बाद एसडीएम से मिलकर लोगों ने दर्ज किए गए मुकदमे को खारिज करने की मांग की. दूसरी तरफ, ईसाई समुदाय के लोग भी बैठक कर रहे हैं.