लोगों का प्यार देख रो पड़ीं आयरन लेडी किरण बेदी

नयी दिल्ली : किरण बेदी एक मजबूत आइपीएस ऑफिसर रही हैं, जो अपने पुलिसिया कार्यकाल में कड़े से कड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती हैं. इसीलिए उन्हें लेडी कॉप और क्रेन बेदी जैसे नाम संबोधन तक से मीडिया ने नवाजा. लेकिन, बुधवार को दिल्ली के एक चुनाव जनसंपर्क अभियान में वे रो पड़ीं. उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 11:04 AM
नयी दिल्ली : किरण बेदी एक मजबूत आइपीएस ऑफिसर रही हैं, जो अपने पुलिसिया कार्यकाल में कड़े से कड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती हैं. इसीलिए उन्हें लेडी कॉप और क्रेन बेदी जैसे नाम संबोधन तक से मीडिया ने नवाजा. लेकिन, बुधवार को दिल्ली के एक चुनाव जनसंपर्क अभियान में वे रो पड़ीं. उनकी आंख भावुकतावश डबडबा गयीं. उन्होंने कहा ऐसा लोगों के प्यार के कारण हुआ.
किरण बेदी बुधवार सुबह अपने निर्वाचन क्षेत्र कृष्णानगर में रोड-शो कर रही थीं. इस दौरान सड़कों पर उन्हें देखने, सुनने और उनका समर्थन जताने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. वे लोग किरण बेदी के समर्थन में नारे लगा रहे थे. लोगों का यह प्यार और उत्साह देख कर किरण बेदी भावुक हो गयीं और उनकी आंखों में आंसू आ गया, जिसे उन्होंने अपने रूमाल से पोछा.
किरण बेदी ने पुलिस की नौकरी के बाद अपने एनजीओ व अन्ना आंदोलन के माध्यम से जन सेवा का रास्ता चुना था और अब भाजपा में शामिल होकर राजनीति कर रही हैं. वे दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार हैं. उन्होंने खुद के रोने के सवाल पर मीडिया से आज कहा कि लोगों के समर्थन व प्यार से मेरी आंखों में आंसू आ गये और उनके इस प्यार के लिए धन्यवाद देने को मेरे पास शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने उन पर बहुत विश्वास किया है और दिल्ली में उनके विश्वास को कायम रखने वाली व प्यार देने वाली सरकार आयेगी.
किरण बेदी ने आज अपने प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया और उन्हें भगोड़ा करार दिया. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए उल्टी-सीधी बातें करते रहते हैं.