13 फरवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी कोरोना टीका की दूसरी खुराक, दुनिया में सबसे तेज वैक्सीनेशन वाला देश बना भारत

2nd dose of corona vaccine : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस टीका की दूसरी खुराक 13 फरवरी से दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 4, 2021 7:59 PM

2nd dose of corona vaccine : देश में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दूसरे चरण में करीब 45 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को आगामी 13 फरवरी 2021 से कोविड-19 टीका की दूसरी खुराक दी जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस टीका की दूसरी खुराक 13 फरवरी से दी जाएगी. नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने गुरुवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक केवल कोरोना वायरस टीका की पहली खुराक ही स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई है.

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि दुनियाभर में भारत सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है. मंत्रालय ने कहा कि भारत में केवल 19 दिन में करीब 45 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. उसने कहा कि भारत 18 दिन के भीतर 45 लाख लोगों को टीका लगाकर सबसे तेज गति से टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है.

मंत्रालय ने कहा कि कई अन्य देशों को ऐसा करने में 65 दिन लगे. भारत ने 16 जनवरी को राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया था. वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की संख्या में हर रोज वृद्धि हो रही है. उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 8,041 सत्रों में 3,10,604 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया और अब तक कुल 84,617 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 19 दिन के भीतर 44,49,552 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है. भारत में महामारी के उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर अब 1,55,025 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का महज 1.44 फीसदी है. मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक की दैनिक संक्रमण दर 1.82 फीसदी है.

उसने कहा कि भारत में पिछले कुछ हफ्तों (19 दिन) से दैनिक संक्रमण दर दो फीसदी से नीचे बनी हुई है. देश में महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या 1,04,80,455 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में महामारी से उबरने की दर बढ़कर 97.13 फीसदी हो गई है. अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या इलाज करा रहे मरीजों की संख्या से 67.6 गुना अधिक है.

मंत्रालय ने कहा कि महामारी से उबरने के नए मामलों में से 86.04 फीसदी मामले छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. उसने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक करीब 7,030 लोगों ने महामारी को शिकस्त दी है, जबकि केरल में 6,380 और तमिलनाडु में इस अवधि में महामारी के 533 मरीज ठीक हुए हैं.

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से 84.67 फीसदी मामले भी छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. केरल में लगातार संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, जहां पिछले 24 घंटे में 6,356 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में महाराष्ट्र में 2,992 और तमिलनाडु में संक्रमण के 514 नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के नए मामलों में से 71.03 फीसदी मामले छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ही हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 30 लोगों की मौत हुई है, जबकि केरल में 20 और पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ़ में सात-सात लोगों की मौत हुई है.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड के बोकारो जनरल अस्पताल में कोरोना टीकाकरण शुरू, एक हजार से अधिक कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version