Kisan Andolan Violence : 26 जनवरी हिंसा का राज खोलेगा दीप सिद्धू ? कोर्ट ने भेजा 7 दिन के लिए पुलिस हिरासत में

Red fort violence, Deep Sidhu, 7 day Police custody, kisan andolan, tractor rally, latest news दिल्ली की एक अदालत ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किला में एक धार्मिक झंडा फहराने के आरोपी गिरफ्तार पंजाबी अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 7:17 PM

दिल्ली की एक अदालत ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किला में एक धार्मिक झंडा फहराने के आरोपी गिरफ्तार पंजाबी अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

दिल्ली पुलिस ने अदालत से अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को 10 दिनों की हिरासत में भेजने की मांग की थी. केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान लाल किले पर हुई घटना के सिलसिले में सिद्धू को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने सिद्धू की गिरफ्तारी कराने में मदद करनी वाली कोई सूचना देने पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी.

Also Read: किसानों के बाद अब देश के व्यापारी करेंगे भारत बंद और चक्का जाम, जानिए क्या है असली वजह…

ऐसी हुई दीप सिद्धू की गिरफ्तारी

दरअसल दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सोमवार रात दस बज कर 40 मिनट पर पंजाब के करनाल बाइपास से दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था. ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद से सिद्धू गायब था. दिल्ली पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. हालांकि सिद्धू भले की गायब था, लेकिन वो हमेशा सोशल मीडिया पर नया वीडियो जारी करता था. पुलिस ने बताया कि सिद्धू एक महिला मित्र के साथ संपर्क में था जो कैलिफोर्निया में रहती है. वह वीडियो बना कर उसे भोजता था और वह सिद्धू के फेसबुक अकाउंट पर उन्हें अपलोड करती थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सिद्धू लगातार ठिकाना बदल रहा था.

गौरतलब है कि 26 जनवरी को हजारों की संख्या में आईटीओ पहुंचे प्रदर्शनकारी किसानों की पुलिस कर्मियों से झडपें हुई थीं. कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किला पहुंच गये और एक धार्मिक झंडा फहराया गया. किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा में 500 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गये थे, जबकि एक प्रदर्शनकारी मारा गया था.

Next Article

Exit mobile version