साल 2014 में ट्विटर पर छाए रहे ये ट्वीट्स

साल 2014 के लिए सोशल नेटवर्किंग साइ्ट ट्विटर ने अपने खास मोमेंट्स की लिस्‍ट तैयार की है. पूरे साल कई ऐसी घटनाएं रहीं जो ट्विटर पर भी जोरशोर से ट्विट की गयी. भारत में इस साल ट्विटर पर छाये रहे ऐसे ही कुछ लिस्‍ट खास पलों को हम लाए हैं आपके सामने. ... आइसीसी टी- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 2:01 PM

साल 2014 के लिए सोशल नेटवर्किंग साइ्ट ट्विटर ने अपने खास मोमेंट्स की लिस्‍ट तैयार की है. पूरे साल कई ऐसी घटनाएं रहीं जो ट्विटर पर भी जोरशोर से ट्विट की गयी. भारत में इस साल ट्विटर पर छाये रहे ऐसे ही कुछ लिस्‍ट खास पलों को हम लाए हैं आपके सामने.

आइसीसी टी- 20 वर्ल्‍डकप#wt20

बांग्‍लादेश में मार्च के महीने में आइसीसी टी-20 वर्ल्‍ड कप आयोजित किया गया. इस सीरीज में श्रीलंका टीम विजेता रही. भारतीय टीम के विराट कोहली मैन ऑफद मैच चुने गए.

आईफा अवार्ड्स #IIFA

ताम्‍पा बे में 15वें आइफा अवार्ड्स का आयोजन किया गया. शाहिद कपूर और फरहान अख्‍तर ने मिलकर अवार्ड्स फंक्‍शन की मेजबानी की. इसमें भाग मिल्‍खा भाग को बेस्‍ट फिल्‍म का अवार्ड मिला.

मलेशियन विमान एमएच 370 लापता #MH370

मार्च में मलेशियन एयरलाइन्‍स का एक विमान एमएच 370 उड़ान के दौरान नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूटने के कारण रहस्‍यमयी ढ़ंग से लापता हो गया. विमान में 239 लोग सवार थे. यह विमान क्‍वाला लंपूर से बिजिंग जा रही थी.

लोकसभा चुनाव 2014 #SelfieWithModi

16वें लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार चुने गए. मोदी ने मतदान करने के बाद अपनी सेल्‍फी ट्विटर पर पोस्‍ट की.

रजनीकांत ट्विटर पर #Rajinikanth

दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने मई में ट्विटर पर अपना अकांउट बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर रजनीकांत का स्‍वागत किया. अभी ट्विटर पर रजनीकांत के 1.26 मिलियन फॉलोवर हैं जिसमें से एक मोदी भी हैं.

लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत #ModiWins

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई.भाजपा की ओर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया गया. पार्टी के अच्‍छे दिन लाने का वादा मोदी ने चुनाव में अपनी जीत के बाद एक बार फिर दिया.

सायना नेहवाल की जीत #NehwalWins

जून में हुए ऑस्‍ट्रेलियन सुपर सीरीज में भारतीय बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल की शानदार जीत हुई. सायना नेस्‍पेनकी कैरालीना मरीन को हराकर इस टाइटल को जीता. उन्‍हें इस सीरीज में 750,000 डॉलर की इनामी राशि प्राप्‍त हुई.

सफल मंगल मिशन #MRO

सितंबर में भारतीय वैज्ञानिकों की वर्षों की मेहनत रंग लायी. इसरो ने सफलतापुर्वक मंगल मिशन पूरा किया. मंगल मिशन के अध्‍यक्ष रहे इसरो चीफ के राधाकृष्‍णन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मिशन के साक्षी बने.

जम्‍मूकश्‍मीर बाढ़ #JKFLoods

सितंबरके महीने में जम्‍मू कश्‍मीर में आयी भीषण बाढ़ ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया. पिछले 60 सालों में आए भयानक बाढ़ ने कश्‍मीर की खूबसूरत वादियों की सूरत बिगाड़ दी.

https://twitter.com/SidBwg/status/511906488437067776

फ्लिप ह्यूग्‍स की मौत #PutOutYourBats

ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्लिप ह्यूग्‍स की मैदान में चोट लगने के बाद मौत हो गई. पूरे क्रिकेट जगत के लिए ह्यूग्‍स की मौत एक भारी क्षति थी.

शांति का नोबेल

वर्ष 2014 में शांति का नोबेल इस साल संयुक्‍त रूप से पाकिस्‍तानी मूल की मलाला युसुफजई और भारत के कैलाश सत्‍यार्थी को दिया गया. यह ऐतिहासिक क्षण दोनों ही देशों के लिए गौरव का था.

#MalalaYousafzai

#KailashSelfie

हैप्पी न्‍यू ईयर#HNY

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की बहुप्रतिक्षित फिल्‍म हैप्‍पी न्‍यू ईयर दिवाली के मौके पर रिलीज हुई.इस फिल्‍म को दर्शकों का बहुत प्‍यार मिला. फिल्‍म ने पहले ही हफ्ते में रिकार्ड कमाई की.