नरेंद्र मोदी के डिनर का लुत्फ उठायेंगे शिवसेना के सांसद

मुंबई : संभावित मेल-मिलाप का संकेत देते हुए शिवसेना ने आज कहा कि उसके सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजग सहयोगियों के लिए दिए जाने वाले रात्रि भोज में शिरकत करेंगे और दोनों का मकसद महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार देना है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अनिल देसाई ने कहा, ‘‘ हमसे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2014 10:19 PM
मुंबई : संभावित मेल-मिलाप का संकेत देते हुए शिवसेना ने आज कहा कि उसके सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजग सहयोगियों के लिए दिए जाने वाले रात्रि भोज में शिरकत करेंगे और दोनों का मकसद महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार देना है.
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अनिल देसाई ने कहा, ‘‘ हमसे (शिवसेना प्रमुख) उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में भाजपा नेताओं से मिलने के लिए कहा था और बातचीत बहुत सकारात्मक रही. महाराष्ट्र में लोगों ने दोनों दलों को अच्छा जनादेश दिया है क्योंकि वह एक स्थिर सरकार चाहते हैं. लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए हम महाराष्ट्र में निश्चित तौर पर स्थिर सरकार देंगे.’’
उन्होंने कहा कि वह साथी नेता सुभाष देसाई के साथ कल दिल्ली में भाजपा नेताओं से मिले थे. मुलाकात में केवल शुरुआती बातचीत हुई.

Next Article

Exit mobile version