जानिए कुछ प्रमुख ट्रेनों के बारे में जिससे आप छठ में जा सकते हैं अपने घर

अगर आप देश के प्रमुख नगरों, जैसे दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणो, सूरत, चेन्नई, हैदाराबाद, लुधियाना, चंडीगढ़, नागपुर, तिरुअनंतपुरम, इंदौर व भोपाल जैसे शहरों में रहते हैं, तो इस बार छठ में आपके घर आने के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था कर दी है. विशेष ट्रेनों के माध्यम से रेलवे ने बिहार, झारखंड व पूर्वी उत्तरप्रदेश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2014 1:39 PM
अगर आप देश के प्रमुख नगरों, जैसे दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणो, सूरत, चेन्नई, हैदाराबाद, लुधियाना, चंडीगढ़, नागपुर, तिरुअनंतपुरम, इंदौर व भोपाल जैसे शहरों में रहते हैं, तो इस बार छठ में आपके घर आने के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था कर दी है. विशेष ट्रेनों के माध्यम से रेलवे ने बिहार, झारखंड व पूर्वी उत्तरप्रदेश के लोगों को उनके घर तक पहुंचाने व फिर वापस अपनी नौकरी, पढ़ाई या व्यापार वाली जगह पर पहुंचाने की व्यवस्था की है.
दिल्ली – पटना ट्रेन
अगर आप राजधानी दिल्ली या उसके आसपास के शहर में रहते हैं तो नयी दिल्ली-पटना (04008/04007) से घर जा व वापस लौट सकते हैं. यह ट्रेन अनारक्षित है. इससे यात्री गाजियाबाद, कानपुर के अलावा पूर्वी भारत के नगरों इलहाबाद, मिर्जापुर, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना पहुंच सकते हैं. यह ट्रेन 27 व 31 अक्तूबर दो दिन नयी दिल्ली स्टेशन से दिन के 2.50 बजे पटना के लिए खुलेगी और पटना अगले दिन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी. वहीं, पटना से यह ट्रेन 28 व 31 अक्तूबर को दिन के 12.50 बजे खुलेगी और अगले दिन 11.25 बजे पहुंच जायेगी.
दिल्ली सराय रोहिल्ला – दरभंगा
दिल्ली सराय रोहिल्ला से दरभंगा के बीच 04022/04021 ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन से यात्र करने वाले मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, सीतापुर कैंट होते हुए गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व दरभंगा पहुंच सकते हैं. यह ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से 28 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच हर सोमवार व शुक्रवार को 12 बजे दिन में खुलेगी और फिर यह ट्रेन दरभंगा से 29 अक्तूबर से 12 नवंबर तक हर मंगलवार व शनिवार को दरभंगा से तीन बजे दिन में खुलेगी और अगले दिन चार बजे सराय रोहिल्ला पहुंच जायेगी.
लुधियाना – सहरसा – अंबाला
लुधियाना-सहरसा-अंबाला के बीच छठ के अवसर पर 04502/04501 नंबर की ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन अपने मार्ग में जगतपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, रोसड़ा घाट, हसनपुर, खगड़िया, मानसी स्टेशनों पर रुकते हुए सहरसा पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक 10.25 बजे सुबह लुधियाना से खुलेगी और अगले दिन 4.10 बजे शाम सहरसा पहुंचेगी. वहीं 28 अक्तूबर से एक नवंबर तक 8.05 रात में खुलेगी और अगले दिन 10.25 रात में पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version