15 अगस्त समारोह में जाना है लालकिला? जानिए पास और एंट्री से जुड़ी पूरी प्रक्रिया
15 August Red Fort Celebrations: 15अगस्त का दिन भारत की आजादी और गर्व का प्रतीक है, जिसे हर साल लालकिले से बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री द्वारा तिरंगा फहराना और राष्ट्र को संबोधित करना इस दिन का मुख्य आकर्षण होता है. इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने हजारों लोग लालकिले पर जुटते हैं, लेकिन इसमें शामिल होने के लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाएं होती हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.
15 August Red Fort Celebrations: भारत की आजादी का पर्व 15 अगस्त पूरे देश में अत्यंत गौरव और उल्लास के साथ मनाया जाता है. यह दिन न केवल देश की संप्रभुता का प्रतीक है. बल्कि हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करता है. 1947 में इसी दिन भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता मिली थी. तब से हर साल 15 अगस्त को दिल्ली के लालकिले से प्रधानमंत्री द्वारा तिरंगा फहराने और राष्ट्र को संबोधित करने की परंपरा रही है.
यह समारोह न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर के करोड़ों लोगों द्वारा देखा जाता है. हर साल हजारों लोग इस ऐतिहासिक पल के प्रत्यक्ष गवाह बनने के लिए लालकिला परिसर में जुटते हैं. लेकिन ऐसे भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए कुछ जरूरी प्रक्रियाएं हैं, जिनकी जानकारी होना आवश्यक है.
पास और सुरक्षा व्यवस्था
लालकिले के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिर्फ समय पर पहुंचना पर्याप्त नहीं होता. यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होते हैं और हर व्यक्ति को चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इस समारोह में शामिल होने के लिए मान्य पास या टिकट जरूरी है.आप यह पास रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट aamantran.mod.gov.in या e-invitations.mod.gov.in से ऑनलाइन शुल्क देकर प्राप्त कर सकते हैं. अलग-अलग पास के हिसाब से चार्ज भी अलग-अलग होते हैं.
कैसे पहुंचें लालकिला
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:30 बजे होती है, लेकिन अच्छी सीट और आसान प्रवेश के लिए सुबह 7 बजे तक पहुंचना बेहतर रहेगा. यहां आने के लिए दिल्ली मेट्रो एक सुविधाजनक विकल्प है.
वायलेट लाइन – लाल किला मेट्रो स्टेशन
येलो लाइन – चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन
ध्यान रखने योग्य बातें
पास के साथ पहचान पत्र (ID Proof) अवश्य साथ रखें. निर्धारित समय से पहले पहुंचें ताकि सुरक्षा प्रक्रिया में कोई बाधा न हो।
