मालिक की कब्र पर 15 दिन भूखा बैठा रहा कुत्ता

चेन्नई : आज जहां अपने फायदे के लिए पल-पल बदलना इनसान की फितरत हो गयी है. लेकिन आज भी कुत्ते इनसान के सबसे अच्छे दोस्त हैं. वफादारी में तमिलनाडु के एक कुत्ते ने सभी को कोसों पीछे छोड़ दिया. यहां एक कुत्ता अपने मालिक की मौत के बाद उसकी कब्र के पास 15 दिन तक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 28, 2014 7:34 AM

चेन्नई : आज जहां अपने फायदे के लिए पल-पल बदलना इनसान की फितरत हो गयी है. लेकिन आज भी कुत्ते इनसान के सबसे अच्छे दोस्त हैं. वफादारी में तमिलनाडु के एक कुत्ते ने सभी को कोसों पीछे छोड़ दिया.

यहां एक कुत्ता अपने मालिक की मौत के बाद उसकी कब्र के पास 15 दिन तक भूखा-प्यासा बैठा रहा. 18 वर्षीय भास्कर ने पांच साल पहले टॉमी (कुत्ता) को पाला. दो अगस्त को सड़क हादसे में भास्कर की मौत हो गयी. उसे अवाड़ी ब्रिज के पास दफना दिया गया. उसका वफादार टॉमी 15 दिनों से अधिक समय तक उसकी कब्र पर बैठा रहा. इस दौरान वह खाने-पीने तक नहीं गया.बारिश में भी नहीं डिगा. इस बीच ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया संस्था के कुछ स्वयंसेवकों की नजर उस पर पड़ी.

Next Article

Exit mobile version