कर्नाटक: मेंगलुरु हवाई अड्डे में विस्फोटक लगाने की कोशिश करते हुए आदित्य नाम का व्यक्ति गिरफ्तार

बेंगलुरु: मेंगलुरु पुलिस ने आदित्य राव नाम के शख्स को आतंकी साजिरश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आदित्य राव पर आरोप है कि उसने मेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक विस्फोटक उपकरण लगाने की कोशिश की थी. मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त पीएस हर्षा ने कहा कि हमने आरोपी को हिरासत में लिया. हमने पहले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2020 10:05 AM

बेंगलुरु: मेंगलुरु पुलिस ने आदित्य राव नाम के शख्स को आतंकी साजिरश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आदित्य राव पर आरोप है कि उसने मेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक विस्फोटक उपकरण लगाने की कोशिश की थी. मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त पीएस हर्षा ने कहा कि हमने आरोपी को हिरासत में लिया. हमने पहले उसे बेंगलुरु के जेएमएफसी अदालत में पेश किया. इसके बाद अदालत ने ट्रांजिट वारंट जारी कर दिया.

पुलिस आयुक्त पीएस हर्षा ने ये भी बताया कि अब आरोपी आदित्य राव को बेंगलुरु से मेंगलुरु ले आया गया है. आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है जहां उससे पूछताथ की जा रही है. पीएस हर्षा ने कहा कि हम सभी पहलुओं पर जांच करेंगे. बाद में आरोपी आदित्य राव को जेएमएफसी कोर्ट के समक्ष पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version