JNU Violence: व्हाट्सऐप समूह से 37 छात्रों की पहचान की गई : दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में पांच जनवरी को हुई हिंसा के दौरान बनाये गये एक व्हाट्सएेप समूह से 37 छात्रों की पहचान की है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों की पहचान की गई है, वे किसी भी संगठन-वामपंथी या दक्षिणपंथी से संबंधित नहीं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 11, 2020 6:09 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में पांच जनवरी को हुई हिंसा के दौरान बनाये गये एक व्हाट्सएेप समूह से 37 छात्रों की पहचान की है.

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों की पहचान की गई है, वे किसी भी संगठन-वामपंथी या दक्षिणपंथी से संबंधित नहीं हैं. उन्होंने बताया कि जिन लोगों की पहचान की गई है, वे सेमेस्टर पंजीकरण प्रक्रिया के पक्ष में थे और खुद का पंजीकरण कराना चाहते थे.

पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि व्हाट्सएेप समूह ‘यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट’ की जांच की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि जेएनयू परिसर में हिंसा बढ़ने के दौरान इस समूह को बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version