कर्नाटक उपचुनावः 15 सीटों पर मतदान जारी, सत्‍ता में बने रहने के लिए भाजपा को चाहिए इतनी सीटें

बेंगलुरूः कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज यानी गुरुवार को सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौरान राज्‍य के कुल 37.78 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करेंगे. ये उपचुनाव कांग्रेस और जेडीएस के 17 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2019 9:17 AM

बेंगलुरूः कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज यानी गुरुवार को सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौरान राज्‍य के कुल 37.78 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करेंगे. ये उपचुनाव कांग्रेस और जेडीएस के 17 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद खाली सीटों के लिए हो रहे हैं.

ये चुनाव राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा नीत भाजपा सरकार की किस्मत तय करेगा. हालांकि, राजनीतिक दलों को उपचुनाव में कम मतदान होने की संभावना है. भाजपा को राज्य की सत्ता में बने रहने के लिए 225 सदस्यीय विधानसभा (स्पीकर सहित) में 15 सीटों (जिन पर उपचुनाव हो रहे हैं) में कम से कम 6 सीटें जीतने की जरूरत है. हालांकि, अब भी मास्की और आर आर नगर सीटें खाली रहेंगी.

आज जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जद (एस) का कब्जा है. उल्लेखनीय है कि राज्य में ये उपचुनाव 21 अक्टूबर को होने थे लेकिन चुनाव आयोग ने इसे पांच दिसंबर के लिए टाल दिया. दरअसल, शीर्ष न्यायालय ने अयोग्य करार दिए विधायकों की याचिकाओं की सुनवाई करने का फैसला किया था.

बता दें कि जुलाई माह में कांग्रेस और जद (एस) के विधायकों की बगावत के चलते एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जद (एस) सरकार गिर गई थी और भाजपा के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ. विधानसभा में अभी भाजपा के पास 105 (एक निर्दलीय सहित), कांग्रेस के 66 और जद (एस) के 34 विधायक हैं.

बसपा के भी एक विधायक हैं. इसके अलावा एक मनोनीत विधायक और स्पीकर हैं. अयोग्य करार दिए गए 13 विधायकों को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उपचुनाव लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद पिछले महीने वे भाजपा में शामिल हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version