LIVE: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक, मंत्रिमंडल पर मंथन जारी

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार सुबह राजभवन जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. शिवसेना ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया. जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे कल यानी 28 नबंवर को शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 11:15 AM

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार सुबह राजभवन जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. शिवसेना ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया. जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे कल यानी 28 नबंवर को शाम 6 बजकर 40 मिनट पर शिवाजी पार्क में सीएम पद की शपथ लेंगे.

मंगलवार शाम हुई थी संयुक्त विधायक दल की बैठक

बता दें कि कल एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी को समर्थन का एलान कर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले एनसीपी नेता अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया था. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस्तीफा दे दिया था. इन दोनों के इस्तीफे के बाद एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के संयुक्त विधायक दल की बैठक हुई थी.

उद्धव ठाकरे करेंगे ‘महा विकास अगाड़ी’ का नेतृत्व

मंगलवार देर शाम मुुंबई के एक पांच सितारा होटल में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के संयुक्त विधायक दल की बैठक के बाद एकमत से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना गया और सीएम पद के लिए नामित किया गया. उसके बाद तीनों दलों के कुछ प्रमुख नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर 162 विधायकों के समर्थन वाला पत्र उन्हें सौंपा.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था विशेष सत्र बुलाने का निर्देश

बता दें कि आज यानी बुधवार की सुबह माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया. सुप्रीम कोर्ट ने कल अपने फैसले में कहा था कि राज्यपाल सबसे पहले प्रोटम स्पीकर की नियुक्ति करें और फिर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएं. इस सत्र में सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाए. इसी के तहत बुधवार को सभी विधायकों को शपथ दिलाई गई.

आज सुबह नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

एनसीपी नेता और पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने विधानसभा परिसर में तमाम विधायकों का स्वागत किया. इस दौरान सुप्रिया सुले ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अपने भाई और कुछ ही दिन पहले पार्टी से बगावत करने वाले अजित पवार तथा शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का स्वागत किया. यहां तमाम विधायकों को शपथ दिलाई गयी.

कांग्रेस-एनसीपी को मिल रहा है उपमुख्यमंत्री पद

जानकार इसे पूरे एक महीेने तक चले सियासी घमासान का अंत बता रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एनसीसी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन महा विकास अगाड़ी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे. उन्हें सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया है. वहीं एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थारोट को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा.