महाराष्ट्र में सियासी नाटक के बीच ”मन की बात” करेंगे पीएम मोदी, आज 11 बजे संबोधन

नयी दिल्लीः महाराष्ट्र में मचे सियासी संग्राम के बीच पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित करेंगे.यह उनके दूसरे कार्यकाल की 6ठवीं मन की बात होगी. मन की बात का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. इसे दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो और नरेंद्र मोदी ऐप पर सुना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2019 9:41 AM
नयी दिल्लीः महाराष्ट्र में मचे सियासी संग्राम के बीच पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित करेंगे.यह उनके दूसरे कार्यकाल की 6ठवीं मन की बात होगी. मन की बात का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. इसे दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो और नरेंद्र मोदी ऐप पर सुना जा सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की जानकारी ट्वीट के जरिए दी. मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं. पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का यह 59वां संस्करण है. इससे पहले पीएम मोदी ने 27 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया था.