वकीलों के चैंबर पर बिजली विभाग का छापा, मिले अवैध कनेक्शन

सोनीपत (हरियाणा): उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने बीती रात जिला अदालत स्थित अधिवक्ताओं के चैंबरों में बिजली कनेक्शनों की जांच की और दावा किया कि इनमें कथित तौर पर कई अवैध कनेक्शन पाये गए हैं. यूएचबीवीएन के अधिषासी अभियंता जेसी शर्मा ने जानकारी दी कि सूचना व शिकायत के आधार पर शुक्रवार शाम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 23, 2019 8:11 PM

सोनीपत (हरियाणा): उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने बीती रात जिला अदालत स्थित अधिवक्ताओं के चैंबरों में बिजली कनेक्शनों की जांच की और दावा किया कि इनमें कथित तौर पर कई अवैध कनेक्शन पाये गए हैं.

यूएचबीवीएन के अधिषासी अभियंता जेसी शर्मा ने जानकारी दी कि सूचना व शिकायत के आधार पर शुक्रवार शाम बिजली निगम के अधिकारियों की एक टीम ने वकीलों के चैंबरों की जांच की.

कार्रवाई रात्रि सवा बारह बजे तक चली. शर्मा ने दावा किया कि बिजली अधिकारियों ने गंभीरता से चैंबरों की जांच की, जिसमें बड़े स्तर पर गड़बड़ी पायी गई.

जांच में लगभग 156 चैम्बरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई, जिन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना किया गया. उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन को लेकर संबंधित अधिवक्ताओं को नोटिस दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version