भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए आज से खुला सबरीमाला मंदिर, 10 महिलाओं को वापस भेजा गया

तिरूवनंतपुरम : सबरीमाला मंदिर आज से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गया. मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. पुलिस ने आज 10 महिलाओं को पंबा से वापस भेजा. यह महिलाएं 10-50 वर्ष के बीच की थीं और आंध्र प्रदेश से यहां दर्शन के लिए आयीं थीं.... आज शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 5:03 PM

तिरूवनंतपुरम : सबरीमाला मंदिर आज से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गया. मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. पुलिस ने आज 10 महिलाओं को पंबा से वापस भेजा. यह महिलाएं 10-50 वर्ष के बीच की थीं और आंध्र प्रदेश से यहां दर्शन के लिए आयीं थीं.

https://twitter.com/ANI/status/1195664479033294850?ref_src=twsrc%5Etfw

आज शाम से सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल जायेगा. मंडाला पूजा महोत्सव आज निर्धारित है. श्रद्धालुओं का जमघट सान्निधाम में लगना शुरू हो गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1195654168079454210?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध को हटा दिया था, बावजूद इसके यहां महिलाओं को प्रवेश अभी तक सुनिश्चित नहीं हो पाया है. कोर्ट में इस मामले में रिव्यू पिटिशन डाला गया है, जिसपर अब सात जजों की बेंच सुनवाई करेगी.