ग्राफिक्स, गेमिंग, फिल्म निर्माण, एनिमेशन तथा वीएफएक्स में डिग्री देगी एमएचआरडी

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और मीडिया एंड इंटरटेंमेंट स्किल काउंसिल शनिवार को ग्राफिक्स, गेमिंग, फिल्म निर्माण, एनिमेशन तथा वीएफएक्स में डिग्री पाठ्यक्रम पेश करेगी. मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये पाठ्यक्रम 19 अक्टूबर को मुम्बई में फिल्म सिटी में पेश किये जायेंगे . मीडिया एंड इंटरटेंमेंट स्किल काउंसिल के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2019 1:50 PM

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और मीडिया एंड इंटरटेंमेंट स्किल काउंसिल शनिवार को ग्राफिक्स, गेमिंग, फिल्म निर्माण, एनिमेशन तथा वीएफएक्स में डिग्री पाठ्यक्रम पेश करेगी. मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये पाठ्यक्रम 19 अक्टूबर को मुम्बई में फिल्म सिटी में पेश किये जायेंगे . मीडिया एंड इंटरटेंमेंट स्किल काउंसिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित सोनी ने बताया, ‘‘ हम एमएचआरडी के साथ पांच पाठ्यक्रम पेश करने जा रहे हैं . हमने इस संदर्भ में ‘मंथन’ कार्यक्रम शुरू किया है और इसमें 12 विश्वविद्यालयों के साथ अनुबंध भी करेंगे . ‘

उन्होंने कहा कि अब तक विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में पारंपरिक पाठ्यक्रम पर जोर दिया जाता था जिसमें बीएससी, बीटेक, बीए आदि शामिल है . इस संदर्भ में पढाई पूरी करने के बाद रोजगार एक महत्वपूर्ण विषय रहता था . अधिकारी ने बताया कि मंथन श्रृंखला के तहत मुम्बई में होने वाला कार्यक्रम दूसरा आयोजन है .
पहला कार्यक्रम हैदराबाद में आयोजित किया गया था जिसमें 400 कालेजों, विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं ने हिस्सा लिया था . सोनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2019..20 में 100 कालेजों, विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के साथ अनुबंध करने का है . इसके लिये हमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय का पूरा सहयोग मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version